Ward 76 – Harvansh Mohal (Kanpur)
Part of Article - Ward 76 – Harvansh Mohal (Kanpur)
वार्ड
76, हरवंश मोहाल कानपुर जिले के
अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर समाजवादी पार्टी से वर्ष 2017 से अमित कुमार मेहरोत्रा जी कार्यरत हैं. मूल रूप
से शहरी क्षेत्र हरवंश मोहाल वार्ड में तकरीबन 50-55,000 की आबादी का रहवास है,
जिनमें सभी धर्मों के लोग सम्मिलित है.
मिली
जुली आबादी वाले इस परिक्षेत्र में जनता मुख्य रूप से दुकानदारी के पेशे से जुड़ी
है, साथ ही यहां सर्विस क्लास के लोग भी रहते हैं. यहां प्रमुख रूप से बर्तनों का
व्यवसाय एवं थोक बाजार भी आम जन की जीविका का आधार है.
इस
वार्ड की प्रमुख विशेषताओं की बात करें तो यहां मदान मोहन मालवीय पार्क ऐतिहासिक
माना जाता है. भारतीय क्रिकेटर गोपाल
शर्मा, जिनका जन्म कानपुर में ही हुआ था, वें इसी पार्क में क्रिकेट प्रैक्टिस
किया करता था. साथ ही यहां मौजूद लक्ष्मण पार्क भी खासा लोकप्रिय है. वार्ड में
स्थित माल रोड चौराहे को “हार्ट ऑफ सिटी” कहा जाता है.
हरवंश
मोहाल वार्ड में नगर निगम के चार विद्यालय, 6-7 प्राइवेट स्कूल एवं 2-3 सरकारी
इंटरमीडिएट कॉलेज मौजूद हैं, यानि शिक्षा के लिहाज से वार्ड काफी समृद्ध ह...